प्रीतम कुमार, सासाराम। लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान के तहत आइपीएस विकास वैभव रविवार को सासाराम पहुंचे। यहां पर लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान के चैप्टर रोहतास के तहत आयोजित कॉआर्डिनेटर मिट को उन्होंने संबोधित किया। कार्यक्रम में लेट्स इंस्पायर अभियान के रोहतास जिले कोआॅर्डिनेटर मौजूद रहे। मौके पर विकास वैभव ने कहा कि कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से 22 मार्च 2021 लेट्स इंस्पायर बिहार का आह्वान किया था, जो अब अभियान का रूप ले चुका है। सभी लोग जो अपने जीवनकाल में बिहार को बदलता देखना चाहते हैं, उज्ज्वल भविष्य बिहार का हो, जिसमें शिक्षा के लिए, स्वास्थ्य के लिए एवं रोजगार के लिए किसी को बाहर ना जाने पड़े। ऐसे बिहार के निर्माण के लिए साथ जुड़ना होगा। कहा कि लेट्स इंस्पायर अभियान के तहत वो शनिवार एवं रविवार को लोगों के बीच रहते हैं, कल शनिवार को नवादा में था, आज सासाराम में आपके बीच हूं। कहा कि जाति-धर्म से उठकर एक दूसरे को सहयोग और जागरूक कर ही हम खुद, समाज और बिहार को आगे बढ़ा सकते हैं। शिक्षा, समता और उद्यमिता के लिए बिहार को जागरुक कर इस मुहिम का उद्देश्य अपने बिहार के गौरव के बारे में जानना है।