
तिलौथू । डेहरी बंजारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार की शाम स्थानीय कॉलेज के समिप दो बाइक के आमने-सामने की टक्कर में एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से स्थानीय पीएचसी लाया गया जहां तीनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए सासाराम सदर अस्पताल के लिए डॉक्टर डीएन प्रसाद ने रेफर कर दिया है । बताया जाता है कि डेहरी बंजारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थानीय कॉलेज के समीप दो बाइक के आमने-सामने की टक्कर में थाना क्षेत्र के बाराडीह गांव निवासी ललू यादव का 27 वर्षीय पुत्र पवन कुमार बाइक पर अपनी भाभी जमुना यादव की पत्नी 30 वर्षया प्रियंका देवी को लेकर तिलौथू बाजार आ रहे थे । तभी तिलौथू से बाइक पर सवार हो डेहरी की ओर जा रहे अकोढी गोला गांव निवासी जग्गा चौधरी का 34 वर्षीय पुत्र सनोज चौधरी के बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें प्रियंका देवी एवं देवर पवन कुमार तथा अकोढी गोला का सनोज चौधरी को गंभीर चोटें आई है । जिसे ग्रामीणों की मदद से स्थानीय पीएचसी लाया गया। जहां तीनों की गंभीर स्थिति होते देख डॉक्टर ने सदर अस्पताल सासाराम के लिए रेफर कर दिया है।
जाको राखे साइयां मार सके ना कोऐ वाली कहावत को चरितार्थ कर रहा हैं, रविवार की शाम हुई स्थानीय कॉलेज पर सड़क दुर्घटना । जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है । बताया जाता है कि स्थानीय थाना क्षेत्र के बाराडिह गांव निवासी ललू यादव का 2 7 वर्षीय पुत्र पवन कुमार अपनी भाभी प्रियंका देवी तथा उसके गोद में महज 2 साल का पुत्र बाबू को लेकर स्थानीय बाजार जा रहा था, कि ठीक कॉलेज के समीप एक और बाइक के आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें पवन कुमार एवं उनकी भौजाई प्रियंका देवी तथा एक अन्य मोटरसाइकिल पर सवार सनोज चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गया। लेकिन घायल प्रियंका देवी के गोद में बैठा दो वर्षीय पुत्र बाबू को खरोच तक नहीं लगी। जबकि एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो जीवन और मौत से जूझ रहे हैं।