डेहरी ऑन सोन (रोहतास)। श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्र्स्ट के स्थाई सदस्य और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कामेश्वर चौपाल रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखंड में गुरुवार को एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहेंगे। चौपाल नौहट्टा गांव के शिवालय मंदिर के शिलान्यायास कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता के तौर पर मौजूद रहेंगे। महाशिवरात्रि के मौके पर इस मंदिर का शिलान्यायास होने जा रहा है। इस दौरान भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। इसके अलावा कोलकाता के कलाकार नृत्य प्रस्तुति करने वाले हैं। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ गंगासागर सिंह, स्वागतकर्ता डॉ श्याम सुंदर सिंह एवं मुख्य संबोधन कर्ता डॉ वज्रांग प्रयाप हिन्द केशरी, प्रो वीकेएसयू आरा करने जा रहे हैं। जबकि विशेश अतिथि के तौर डॉ अरविंद कुमार सिंह, डॉ विनोद सिंह, डॉ विनोद सिंह और डॉ अजय सिंह रहेंगे। बताया जा रहा है कि मंदिर समिति के सदस्यों के अथक प्रयास से मंदिर निर्माण सुनिश्चित किया जा सका है। जिसमें कांती सिंह, सतेंद्र सिंह, नथुनी सिंह, शामिल है।
दो सौ साल पुराना है यह मंदिर
मंदिर प्रबंधन के लोगों का कहना है कि यह महादेव स्थान दो सौ साल पुराना है। स्थानीय लोगों के बीच यह मंदिर बुढवा मंदिर के तौर पर जाना जाता है। भक्तों का मानना है कि इस मंदिर में मांगी गई प्रार्थना भगवान निश्चित तौर पर सुनी जाती है।