
डेहरी आन सोन। नगर थाना क्षेत्र से एक 22 वर्षीय युवती गत 27 जुलाई से लापता है ।वह अपने स्नातक पास की कागजात भी साथ लेकर गई है । पुलिस के अनुसार इस संबंध में उसके पिता ने गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज किया है ।पुलिस मामले की जांच कर रही है । वहीं, दरिहट थाना के बेरकप कोल्ड स्टोर के पास जतन बिगहा निवासी सोनू कुमार को दो नामजद लोगो ने सोने का चेन व 50 हजार रुपए लूट लिया ।पुलिस के अनुसार वह अपनी बाइक से गांव जा रहा था।रास्ते में भरत और शत्रुघ्न ने सिर पर कट्टा सटाकर मारपीट किया ।एक लाख 60 हजार कीमत के सोने का चेन और रुपए लूट लिया ।पुलिस मामले की जांच कर रही है ।