डिजिटल टीम, नई दिल्ली। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ियों से आत्म अनुशासन अपनाने की अपील की है। सीएम ने कहा है कि सही तरीके से सुरक्षित यात्रा करने के लिए सबसे ज़रूरी है कि पहले आत्म अनुशासन का पालन हो। जिसके बिना कोई त्योहार, उत्सव या साधना पूरा नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि आत्म अनुशासन काफ़ी महत्वपूर्ण है. जिससे कांवड़ यात्रा आस्था और समर्पण का प्रतीक बनेगी और आम लोगों की व्यापक आस्था को भी सामने दिखाएगी। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा को सफल बनाने के लिए समाज के सभी वर्ग काम कर रहे हैं। सरकार भी अपने स्तर से इसपर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस गश्ती बढ़ाई गई है. पूरे रास्ते में साफ-सफाई की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा कांवड़ियों के स्वास्थ्य के लिए पूरे रास्ते में मेडिकल कैंप भी लगाए गए हैं। दरअसल, कांवड़ यात्रा के दौरान पूरे प्रदेश में उपद्रव की कई घटनाएं सामने आई। जिसके बाद यूपी सीएम का यह बयान सामने आया है। इससे पहले यूपी पुलिस नेम प्लेट लगाने के आदेश के बाद विवाद बढ़ा था। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद विवाद का पटाक्षेप हुआ था।