
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। सभी प्रखंडों में 5 अगस्त को 12 बजे कृषि चौपाल का आयोजन किया जाएगा। इस कृषि चौपाल में किसानों से जुड़ी समस्याओं, सिंचाई में आ रही कठिनाइयों, दाखिल खारिज एवं परिमार्जन संबंधी मामलों, बिजली की समस्या, भूमि विवाद आदि समस्याओं की सुनवाई की जाएगी और उसका त्वरित समाधान किया जाएगा। उक्त बातें जिलाधिकारी नवीन कुमार ने उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला भू अर्जन पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक के दौरान कही। जिलाधिकारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में सिंचाई, पानी की अनुपलब्धता, बीज एवं खाद की कमी, कृषि संबंधी अनुदान का नहीं मिलना, कृषि यांत्रिकी की कमी, कनीय अभियंता की लापरवाही आदि से संबंधित ढेरों शिकायतें आए दिन प्राप्त हो रही हैं। इन्हीं समस्याओं को हल करने के उद्देश्य से 1 अगस्त को कृषि चौपाल का आयोजन सभी प्रखंडों में किया जा रहा है, जहां किसानों की समस्याओं का त्वरित निपटान किया जाएगा।जिलाधिकारी ने कृषि चौपाल में कृषि विभाग के जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारियों, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी सहित बिजली विभाग के सभी पदाधिकारियों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्तर पर इसका अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण अपर समाहर्ता करेंगे तथा 03.08.2024 को आयोजित बैठक में कृषि चौपाल से संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।