
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। जिला प्रशासन ने अगले 2 दिनों तक यानी शनिवार (3 अगस्त) और रविवार (4 अगस्त) को रोहतास जिला में अत्यधिक वर्षा होने का अलर्ट मैसेज दिया गया है। इसके आलोक मे सभी आम जनों, पर्यटकों, सावण मेला में सम्मलित होने वाले श्रद्धालु एवं अन्य सभी लोगो से पहाड़ी क्षेत्र मे ध्यान पूर्वक जाने और सुरक्षा बरतने की अपील की गई है। कहा गया है कि दुघटना संभावित क्षेत्र, नदी नालों, झरनों से पर्याप्त दूरी बनाए रखे, एवं अनावश्यक जंगल क्षेत्र, दुघटना क्षेत्र मे ना जाए इस मे जान माल को खतरा हो सकता है। दुर्गावती चेक पोस्ट से वाहनों का आवागमन नियंत्रित रहेगा। एवम लोगो से अपील है कि सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए ही प्रवेश करे। तिलौथू के मां तुतला भवानी स्थल पर आवागमन वर्षा एवम झरने को देखते हुए नियंत्रित रहेगा। लोगो से अनुरोध है कि कुंड एवं आस पास सुरक्षा व्यवस्था बनाएं रखे। मंझार कुण्ड जाने वाले पर्यटकों से अनुरोध है अनावश्यक कुंड में ना उतरे, मंझार कुंड में एकाएक पानी का बहाव तेज हो सकता है। सभी से वन नियमो, सुरक्षा नियमो, जिला प्रशासन के आदेशों का पालन करने की अपील की गई है।
