अवनीश मेहरा, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। स्थानीय डेहरी डालमियानगर नगर परिषद कार्यालय के बाहर बुधवार को आम आदमी पार्टी के नेताओं ने सफाई व्यवस्था, नाली गली की समस्या पर धरना दिया। इस दौरान पार्टी के नेताओं ने कई स्लोगन के माध्यम से डेहरी क्षेत्र की सफाई व्यवस्था, फुटपाथी दुकानदारों की समस्या को लेकर नारे भी लगाए। आप नेताओं ने धरने के बाद एक मांग पत्र कार्यापालक पदाधिकारी को सौंपा। जिसमें नप क्षेत्र के नालियों पर स्लैब लगाने, भ्रष्टाचार मिटाने, परिषद की कार्यप्रणाली में सुधार लाने तथा विभिन्न कार्यों को जल्द पूरा कराने की माग रखी गई है।
ज्ञापन में मांग की गई है कि नप के कई वार्डों में कई नालियों में स्लैब नहीं लग सका है। इसके अलावा नल जल योजना के कार्यों के पूरा नहीं होने के कारण जल निकासी में समस्या हो रही है। आप नेताओं का कहना है कि शहर कीइस तरह की स्थिति के कारण लोग काफी परेशान है। लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। आप नेताओं का आरोप है कि फुटपाथी दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन का निर्माण और निर्धारण में परिषद अब तक विफल रहा है। इसके अलावा वेंडिंग सर्टिफ़िकेट निर्गत करने में भी लापरवाही एवं अनियमितता का भी आरोप लगाया गया है।
आप नेताओं ने डेहरी-डालमियानगर शहर में वाहन पार्किंग की व्यवस्था को सही करने की मांग की है। ये बस स्टैंड से राजस्व वसूली के बावजूद बेहतर नागरिक सुविधा नहीं मिलने का आरोप लगा रहे है। इस दौरान ग़ुलाम कुन्दनम्, गोपाल कृष्ण राय, शंकर मोहिंता, उदय पांडेय, डॉक्टर अजय सिंह, शिवमुरत, गोरा मौजूद थे।