डेहरी आन सोन। इंद्रपुरी बराज पर सोन का जलस्तर शुक्रवार शाम बढ़ा है । बराज के 12 गेट खोलकर सोन नदी में 47469 क्यूसेक पानी छोड़ा गया ।अनुमंडल प्रशासन ने सोन तटीय इलाके के लोगो को अलर्ट किया । जल संसाधन विभाग के अनुसार आज शाम 6 बजे इंद्रपुरी बाराज पर 50 हजार क्यूसेक ज्यादा पानी ऊपरी जल ग्रहण क्षेत्र से प्राप्त हो रहा था। जिसमें बराज का लेवल मेंटेन कर एक दर्जन गेटों को खोलकर 47469 क्यूसेक पानी सोन नदी में छोड़ा गया है। गत वर्ष भी आज के दिन 33091 क्यूसेक पानी सोन नदी में छोड़ा गया था। अभी ऊपरी ग्रहण क्षेत्र से कहीं से भारी मात्रा में पानी आने की सूचना नहीं मिली है। ऊपरी जल ग्रहण क्षेत्र में हो रहे वर्ष का ही पानी सोन नदी का जल स्तर बढ़ा है। बारिश होने के कारण नहरों में पानी की मात्रा कम की गई है। पश्चिमी संयोजक नहर में आज लगभग आठ हजार क्यूसेक पानी दिया जा रहा है।वही पूर्वी संयोजक नहर में 4660 क्यूसेक पानी बराज से छोड़ा गया है।
एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह ने सोन तटीय इलाके के लोगो को सतर्क रहने को कहा है । कहा है कि काफ़ी अधिक वर्षा होने के कारण नदियों का जलस्तर काफ़ी बढ़ा हुआ है। ऐसे में नदियों व नहरों में नहाने, तैराकी, या अन्य प्रयोजनों से न उतरें। जान माल की क्षति संभावित है। बच्चों का विशेष रूप से ध्यान रखें।
कहते हैं अधिकारी
जल संसाधन विभाग के मॉनिटरिंग सेल के कार्यपालक अभियंता भारती रानी के अनुसार बराज पर नियमित निगरानी की जा रही है। अभी ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र से कहीं से भारी मात्रा में पानी आने की सूचना नहीं है।