डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। जिले के नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली सोन नद में सोमवार से लगातार जलस्तर मे कमी हो रही है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह तक करीब चार फीट जलस्तर मे कमी हो गयी है। जिससे सोनडीला सहित सोन के बाहर के गांव के लोगो ने राहत की सांस ले ली। जिसके बाद पहाड़ी नदियों का पानी सोन की ओर जाने लगा। सोन नद लबालब भरे रहने के कारण पहाड़ी नदियों का पानी रास्ते में मौजूद खेत मे पसर गया था। जलस्तर कम होते ही देवीपूर सूर्य मंदिर के पास कटाव दिखा। सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों ने चंदा कर तटबंध कराया था जिसे सोन नदी की धारा ने काट दी। पूर्व मुखिया देवनंदन महतो ने बताया कि कटाव होने से उक्त स्थल काफी खतरनाक हो गया है। नाव का परिचालन भी मंगलवार से प्रारंभ किया गया लेकिन बाढ को लेकर कोई सवारी ही नही आए। तीन ट्रीप नाव सोनडीला पर गया जिसमे पशुपालक व वहां रहने वाले लोग थे। सीओ हिंदुजा भारती ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण मे है। बावजूद लोगो को आगाह किया गया है कि सोन नद् में जाने से परहेज करें।