डिजिटल टीम, नई दिल्ली। भारत के कुश्तीबाज अमन सहरावत पेरिस ओलंपिक के मुक़ाबले में क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँचने में कामयाब हुए हैं। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, 57 किलोग्राम भार वर्ग में अमन ने पहले राउंड में पूर्व यूरोपीय चैम्पियन व्लादिमीर इगोरोफ़ को 10-0 से पटकनी दी। इस बार देश को अभी तक कुश्ती में कोई पदक नहीं मिला है. जबकि भारत को कुश्ती मुक़ाबले में एक और झटका लगा है. अंशु मलिक पहले ही राउंड में हारकर बाहर हो गई हैं. 57 किलोग्राम वर्ग में उन्हें यह हार मिली। पहले राउंड में अमेरिकी पहलवान ने उन्हें 7-2 से मात दी। अंशु ने लगातार प्रयास किया और पूरे मुक़ाबले में काफ़ी रक्षात्मक तरीक़े से खेलती दिखीं. जिसका उन्हें नुक़सान होता दिखा. इससे पहले विनेश फोगाट 50 किलोग्राम भार वर्ग में फ़ाइनल तक पहुँची थी. ओवरवेट होने के कारण उन्हें अयोग्य ठहरा दिया गया. इस कारण उन्हें कोई भी पदक नहीं मिल सका. वहीं, अंतिम पंघाल से भी देश को निराशा मिली। 53 किलोग्राम वर्ग में पहले राउंड में ही वो हार गई और प्रतियोगिता से बाहर हो गईं.