अवनीश मेहरा, डेहरी-ऑन-सोन। रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन की रहने वाली नंदनी सोनी ने एसएससी के एमटीएस एग्जाम में पूरे देश में 71वां रैंक लाया है। नंदनी की इस सफलता से परिवार के लोग और शहरवासी फूले नहीं समा रहे हैं। 20 साल के उम्र वाली नंदनी शहर के चौधरी मुहल्ले की रहने वाली है। उसने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता औऱ गुरुजनों को दिया है। एसएससी के इस राष्ट्रीय स्तरीय एग्जाम में लाखों परीक्षार्थी भाग लेते हैं। इस एग्जाम की तैयारी करने के लिए उसने बैंकर्स क्लासेज नामक कोचिंग की भी मदद ली थी। नंदिनी के पिता ने अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ दी थी। इसके बावजूद उन्होंने अपने बच्चों के पढ़ाई में अग्रसर रहने के प्रयास में किसी भी तरह की कमी नहीं रहने दी। उनके पिता गोपाल प्रसाद स्थानीय स्तर पर व्यवसाय करते हैं। खबरीबंदर के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि आज के दौर की बेटियां आसमान छूना चाहती है। परिवार के लोगों ने उसके हर प्रयास में साथ दिया। उन्होंने कहा कि बच्चियों को आगे बढ़ने के लिए वो हमेशा साथ खड़े रहे। नंदनी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वो राज्य और राष्ट्रीय स्तर के बड़े प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहती है। उसने अपनी 12वीं की पढ़ाई स्थानीय सन बीम पब्लिक स्कूल से की है। उसकी सफलता पर परिवार के लोगों के अलावा राजनीतिक दलों के नेताओं औऱ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बहुत सारी शुभकामनाएं दी है। जिनमें सन बीम पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर राजीव रंजन उर्फ पन्नू जी, प्राचार्या अनुभा सिंहा, पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह, बबल कश्यप, जेडीयू नेता रविंद्र नाथ सिंह, राजु गुप्ता शामिल हैं।