मुकेश कुमार पाठक, रोहतास संवाददाता। रोहतास प्रखंड क्षेत्र के कई शिवालयों में महाशिवरात्रि के मौके पर गुरुवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। इस दौरान भक्तों ने भगवान शिव को दूध और गंगाजल चढ़ाया और जलाभिषेक लिए उमड़े रहे। इस दौरान रोहतासगढ किले पर स्थित रोहितेश्वर धाम के अलावा बंजारी के सूर्य मंदिर और पटखौलीया मठ के अलावा कई मंदिरों में सुबह से ही भक्तों ने भगवान की आराधना की। रोहतिश्वर धाम स्थित चौरासन मंदिर में झारखंड के अलावा बिहार के कई जिलों से लोग जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे। जैसे कई स्थानों पर सुबह से ही ओम नमः शिवाय और हर हर महादेव के जयकारों से पूरा शिवालय गुंजामान रहा । इस दौरान भगवान की मंदिर प्रबंधन ने श्रृंगार और आरती की। कई मंदिरों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान भक्त भजन कीर्तन कर नाचते गाते रहे। रोहतास के समाजसेवी तोराब नेयाजी ने इस मौके पर पैदल दर्शन करके लौटने वाले श्रद्धालुओं के लिए पानी एवं बिस्किट का इंतजाम किया था। उन्होंने मीडियाकर्मियों को बताया कि वे श्रद्धालुओं की सेवा के लिए लगातार तीन दिनों से यहां पर पूरे दिन मौजूद रह रहे हैं। वहीं, बंजारी के सूर्य मंदिर के मुख्य पुजारी दीपक शास्त्री ने हर दिन श्रद्धालुओं के लिए भोजन के अलावा रुकने का भी इंतजाम किया है। उन्होंने खिचड़ी का प्रबंध किया है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु लंबी दूरी तय कर भगवान के मंदिर प्रांगण में पहुंच रहे हैं। इस दौरान उन्हें किसी भी तरह की समस्या नहीं हो इसका ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मानव सेवा के लिए आम लोगों को हमेशा प्रयत्नशी रहना चाहिए।