अभिषेक कुमार, संवाददाता, तिलौथू। सावन माह की अंतिम तिथि सोमवार को कैमूर पहाड़ी पर स्थित रोहितेश्वर धाम ( चौरासन धाम ) में भवन भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक करने को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर में बाबा के दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। वहीं रोहितेश्वर धाम घूमने आए श्रद्धालु रोहतास गढ़ किला भी घूमने गए। धाम सेवा समिति के अध्यक्ष कृष्ण सिंह यादव ने बताया कि यहां अन्य राज्यों से भी लोग आते हैं। मौके पर रामाशीष सिंह, सुभाष कुमार, संतोष कुमार भोला, सुधीर सिंह, सुशील गुप्ता, आला शर्मा आदि उपस्थित थे।
तिलौथू प्रखंड क्षेत्र के कैमूर पहाड़ी के तलहटी में स्थित मां तुतूला भवानी धाम पर जलप्रपात और मां भवानी की दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है। सोमवार की शाम के समय काफ़ी संख्या में श्रद्धालु धाम पर माथा टेकने पहुंचे। वन विभाग की ओर भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायी गई है। वनपाल अमित कुमार ने बताया कि कुंड के भीतर स्नान करने की सख्त मना की गई है। इधर उधर सैलानियों को घूमने से भी रोका गया है। बताया की रविवार को सैलानियों की भीड़ 50 हज़ार से भी अधिक थी, जो सोमवार को बढ़कर 1 लाख से अधिक पहुंच गई थी। गौरतलब है कि धाम पर पहुंचने के लिए सैलानियों को विकल्प के तौर पर एक और रास्ता वन विभाग द्वारा बनाया गया है। जो रामपुर फॉर्म होते हुए नए पुल के रास्ते धाम तक आती है। वहीं रास्ते में जाने के क्रम में जंगली जानवरों से सतर्क रहने का भी निर्देश जारी किया गया है। विदित हो कि तिलौथू मुख्य सड़क से धाम की दूरी करीब सात किलोमीटर है। जहां वन विभाग के कार्यालय से वाहनों के परिचालनो पर रोक है। इसके बाद श्रद्धालुओं वी सैलानियों को बैटरी वाली ऑटो का सहारा लेना पड़ता है। बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से वन विभाग द्वारा रेस्क्यू टीम की भी तैनाती की गई है। वन विभाग भी अलर्ट मोड़ में है।