दोषियों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल से सजा देने की मांग
सासाराम (रोहतास) गुरुवार को बड्डी थाना क्षेत्र में अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे स्वर्ण व्यवसायी मुहम्मदपुर गांव के सिकुही टोला निवासी सूरज सोनी की अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी। लुटेरों ने व्यवसायी द्वारा अपने बाईक की डिक्की में रखा हुआ 150 ग्राम सोना, साढ़े सात किलो चांदी के जेवर एवं 20 हजार रुपए नकद लूट लिया गया। पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया था। शुक्रवार की सुबह शरारती तत्वों द्वारा सड़क जाम कर थाना का घेराव किया गया एवं पुलिस पर हमला किया गया। जिससे कई पुलिस कर्मी घायल भी हुए। मौके पर एसडीपीओ एवं एसडीएम सासाराम पहुंच कर शांति व्यवस्था कायम कराया। इस प्रकार की घटना पर राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी रोहतास के जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार मिनटु ने गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा है कि रोहतास ज़िले मे लगातार व्यवसायी को निशाना बनाया जा रहा है और दिन दहाड़े लूटपाट की जा रही है। बिहार के मुखिया नीतीश कुमार और पुलिस कप्तान डीजीपी से माँग किया जा रहा है कि अपराधियों को तत्काल गिरफ़्तार कर स्पीडी ट्रायल से सजा दिया जाए ताकि अपराधियों में भय व्याप्त हो सकें और जिला में शांति बहाल हो सके।