रोहतास। जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2024 का आयोजन 3 से 7 सितंबर तक न्यू स्टेडियम फजलगंज, खेल भवन, व्यायामशाला, मल्टीपर्पस हॉल, बास्केटबॉल कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट एवं चितौली स्थित हाई स्कूल, चौखंडा के मैदान में किया जाएगा। जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2024 का उद्घाटन दिनांक 3.9.2024 को पूर्वाह्न 10:30 बजे न्यू स्टेडियम, फजलगंज में किया जाएगा। पूर्व में खेल प्रतियोगिता का आयोजन 1 से 5 सितंबर को होना संभावित था, जिसे छात्र-छात्राओं की परीक्षाओं के मद्देनजर तिथि में बदलाव किया गया है। इन खेल प्रतियोगिताओं में तीन आयु वर्ग- अंडर 14, अंडर 17 तथा अंडर 19 के बालक-बालिका शामिल होंगी। जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2024 में कुल 18 खेल विधाएं शामिल हैं। इनमें एथलेटिक्स, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो, हैंडबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कुश्ती, भारोत्तोलन, ताइक्वांडो, रग्बी, बास्केटबॉल, शतरंज, हॉकी बॉक्सिंग, योगा, वुशु एवं क्रिकेट शामिल हैं।प्रतियोगिता में प्रतिभागियों हेतु योग्यता प्रमाण पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 27.8.2024 की संध्या 5:00 बजे तक उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा, रोहतास के कार्यालय, खेल भवन सह व्यायामशाला, न्यू स्टेडियम, फजलगंज में निर्धारित की गई है।
*जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश
जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में अधिक से अधिक विद्यालयों की सहभागिता हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि रोहतास जिला के सभी प्रधानाध्यापक/प्राचार्य (मध्य, उच्च, माध्यमिक) तथा मान्यता प्राप्त सीबीएसई/आईसीएसई (केंद्रीय विद्यालय संगठन एवं नवोदय विद्यालय को छोड़कर) विद्यालयों को दिनांक 27.8.2024 तक निबंधन, उपाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा रोहतास के कार्यालय में करवाना सुनिश्चित करेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अपने स्तर से सभी प्रधानाध्यापक/शारीरिक शिक्षा शिक्षक/अनुदेशकों के साथ बैठक कर जिला स्तरीय विद्यालय खेल में अधिक से अधिक विद्यालयों की सहभागिता सुनिश्चित करें। साथ ही इसके प्रचार-प्रसार हेतु विद्यालय में पोस्टर/बैनर लगाने का भी निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी के द्वारा यह भी कहा गया है कि जिस विद्यालय के शारीरिक शिक्षा शिक्षक व अनुदेशक के द्वारा टीम लाया जाएगा तथा खिलाड़ियों के द्वारा अच्छा प्रदर्शन कर यदि राज्य स्तर पर मेडल लाया जाता है तो वैसे विद्यालय के प्रधानाध्यापक/शारीरिक शिक्षा शिक्षक/अनुदेशक के साथ खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। जिला स्तरीय खेल विद्यालय खेल प्रतियोगिता, 2024 के सभी आयोजन स्थलों पर प्रतियोगिता के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विभिन्न आयोजन तिथियों को चिन्हित स्थल पर पर्याप्त मात्रा में महिला/पुरुष दंडाधिकारी एवं पुरुष/महिला आरक्षी बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करेंगे। सभी आयोजन स्थलों पर प्रतियोगिता अवधि में प्रतिभागियों के लिए शुद्ध पेयजल आपूर्ति एवं साफ सफाई की व्यवस्था नगर आयुक्त नगर निगम के द्वारा करने तथा कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण को अस्थाई शौचालय लगाने एवं पानी एटीएम लगाने का निर्देश दिया गया है।
आयोजन स्थल पर प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों के चोटिल होने पर प्राथमिक उपचार किए जाने हेतु पर्याप्त संख्या में डॉक्टर, नर्स की प्रतिनियुक्ति, दो एंबुलेंस एवं उपचार संबंधी औषधि की उपलब्धता के साथ न्यू स्टेडियम, फजलगंज में स्वास्थ्य शिविर लगाने की व्यवस्था असैनिक शल्य चिकित्सा सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे।