सासाराम (रोहतास) भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान 2024 कार्यशाला बैठक का आयोजन रोहतास भाजपा विधि प्रकोष्ठ द्वारा दोपहर 3 बजे अधिवक्ता संघ में आयोजित की गई। इस बैठक में रोहतास भाजपा विधि प्रकोष्ठ के संयोजक कमलेश कुमार सिन्हा ने उपस्थित सदस्यों से कहा कि सदस्यता अभियान के तहत लोगों को जोर शोर से ज्यादा से ज्यादा लोगो को सदस्य बनाने की जरूरत है। जिससे हमारा प्रकोष्ठ और हमारी पार्टी संगठनात्मक तौर पर मजबूत बन सके। आज की इस बैठक में सह संयोजक भानु प्रताप सिंह, मनोज कुमार, प्रवक्ता श्याम जी ओझा, जिला प्रवक्ता संजय कुमार तिवारी, सचिदानंद सिंह, कोष प्रमुख अमरजीत श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार तिवारी, सुबोध मिश्रा, सचिदानंद सिंह, विमल बहादुर, बलवंत सिंह, राजेंद्र शर्मा, सुजीत कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, अरुण कुमार, राज बिहारी सिंह, तेज उपेंद्र नारायण सहित बहुत सारे प्रकोष्ठ के सदस्य उपस्थित थे। सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने एक स्वर में ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को अभियान के तहत सदस्य बनाने का संकल्प लिए। साथ ही वरिष्ठ अधिवक्ता मनन कुमार मिश्रा के निर्विरोध राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने पर उन्हें बधाई एवं हार्दिक शुभकामना दी गयी I