सासाराम (रोहतास) कनफेडरेशन ऑफ फ्री ट्रेड यनियन्स ऑफ इंडिया (सीएफटीयूआई) द्वारा शनिवार को शहर के कुशवाहा सभा भवन में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर किसानों को जागरूक किया गया।कार्यक्रम का उदघाटन वरिष्ठ समाजसेवी लाल साहेब सिह, राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य सत्यनारायण स्वामी एवं राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक संघ के जिलाध्यक्ष सुग्रीव प्रसाद सिह ने संयुक्त रूप से किया।संघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजित मिश्रा एवं जिलामंत्री बिमल पांडेय ने किसानों के प्रतिनिधियों को उनके अधिकार एवं हक के बारे में विस्तार से जानकारी दी।मुख्य अतिथि नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव रामायण पांडेय एलौन ने कहा कि किसान देश के रीढ़ होते है,उनकी मजबूती के बिना देश तरक़्क़ी नही कर सकता है।केंद्र एवं राज्य सरकारें उनकी समस्याओं का समाधान ईमानदारी पूर्वक नही कर रही है,उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाने में विफल रही है,सरकारी का सहयोग नाकाफी है। किसानों को महंगे दामों पर कृषि यंत्र,डीजल एवं खाद-बीज खरीदना पड़ता है लेकिन उनके उत्पादित फसलों का उचित मूल्य नही मिलता है। छोटे एवं मझोले किसानों की स्थिति और भी खराब है।प्रशिक्षक अजित मिश्रा ने कहा कि सीएफटीयूआई अपने स्तर से भी किसानों तथा मजदूरों की यथासंभव सहयोग कर रहा है एवं हमारा यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा। मौके पर संगठन के राष्ट्रीय उपकोषाध्यक्ष मुक्तिनारायन मिश्रा, बिमल पांडेय, अशोक श्रीवास्तव, सुरेश दुबे, सुर्यनाथ सिह, अयोध्या प्रजापति, सबीना खातून, अशोक रजक, बद्रीनारायण सिह, सन्तन सिह, आरती मिश्रा, रामावतार मौर्या, मो.इम्तियाज आलम, सुदामा राम, रामायण चौबे, बिहारी लाल पाल, बबन बिंद सहित अन्य उपस्थित थे।