प्रीतम कुमार, सासाराम। रोहतास जिले के डेहरी-रोहतास के एनएच टू सी पर समहुता बिजली ऑफिस के समीप रविवार की देर शाम दो बाइक के बीच टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। टक्कर के बाद दोनों बाइक सवार सड़क पर 10 फीट दूर गिर गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि एक बाइक पर तीन युवक और दूसरे बाइक पर दो युवक सवार थे। मृतकों की पहचान बाबूगंज तिलौथू निवासी रजनीश, पंकज कहार और लखन चौधरी के रूप में की गई है। वहीं, छोटे लाल और बिट्टू घायल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर काफी जोरदार थी। इससे पांचों बाइक सवार युवक इधर-उधर फेंका गए। एम्बुलेंस और पुलिस को घटना की सूचना दी। जब तक एम्बुलेंस व पुलिस मौके पर पहुंचती, तब तक दो युवक की मौत हो चुकी थी। तीन घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां एक की इलाज के दौरान मौत हो गई।