डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। सीएम नीतीश कुमार के डेहरी आगमन के पूर्व क्षत्रिय समाज के लोगों ने रोहतास पुलिस ने कारनामे पर विरोध जताया है। दरअसल, रोहतास पुलिस ने वीवीआईपी आगमन से पहले यातायात निर्देश जारी किया था। शहर के कोल डिपो स्थित वीर कुंवर सिंह चौक के बारे में जिक्र करते हुए वहां घोड़ा चौक लिख दिया। जिसके बाद क्षत्रिय समाज ने विरोध करना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर यूजर इस पर सवाल उठाया है। आरोप लगाया है कि इस तरह से शाहाबाद के वीर का समाज उड़ाने का प्रयास रोहतास पुलिस कर रही है। पोस्टर सामने आने के बाद पूरे शहर और जिले में इस बात का विरोध शुरू हो गया। सोशल मीडिया और लोकल व्हाट्सअप ग्रुप पर विरोध में क्षत्रिय समाज के लोगों ने लिखना शुरू किया। इस संबंध में प्रशासन की तरफ से किसी भी तरह का बयान नहीं दिया गया है।