तिलौथू में साइबर ठगों का नया हथकंडा , फर्जी वीडियो कॉल से हजारों रुपये की ठगी
अभिषेक कुमार, तिलौथू ।
तिलौथू थाना क्षेत्र के जयनगरा गांव निवासी कन्हैया कुमार हाल ही में एक ऑनलाइन साइबर ठगी का शिकार हो गया। यह घटना 21 अगस्त 2024 को हुई जब कन्हैया कुमार को एक अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल प्राप्त हुआ। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को “वीडियो ऑफिस आंगनबाड़ी केंद्र” का कर्मचारी बताया और कहा कि सरकार की नई योजना के तहत उनके खाते में 6000 रुपये जमा किए जाएंगे। धोखेबाज ने कन्हैया कुमार को एक लिंक भेजा और उसे खोलने का निर्देश दिया। जैसे ही उन्होंने लिंक खोला, उनके मोबाइल पर एक पिन आया जिसे उन्होंने कॉल करने वाले के निर्देशानुसार दर्ज कर दिया। पिन दर्ज करते ही उनके खाते से पहले 77,777 रुपये और फिर 1,460 रुपये की कटौती हो गई। कन्हैया कुमार को जब पैसे कटने का मैसेज मिला तो उन्होंने तुरंत उस व्यक्ति से संपर्क किया, जिसने वीडियो कॉल किया था। उस व्यक्ति ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही पैसे वापस आ जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस पर कन्हैया कुमार को समझ में आया कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुके हैं। घबराए कन्हैया ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन साइबर शिकायत दर्ज कराई। उनका खाता भारतीय स्टेट बैंक की इन्द्रपुरी शाखा में है और शिकायत के लिए उन्होंने संबंधित थाने में लिखित आवेदन भी दिया। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और लोगों से अपील की कि किसी अज्ञात लिंक पर क्लिक करने से बचें। साइबर अपराधों से सतर्क रहने की सलाह भी दी है।