प्रीतम कुमार, रोहतास। सासाराम शहर स्थित डीएम कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन हुआ। इस दौरान जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार ने लगभग 50 फरियादियों की शिकायतें सुनी और उन्होंने मामले के जल्द निराकरण के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। चेनारी के रहने वाले समाजसेवी राही शाहाबादी ने बताया कि दिसंबर, 2021 में अनुमंडल पदाधिकारी सासाराम के द्वारा चेनारी स्थित सरकारी भूमि पर स्वतंत्रता सेनानी पार्क का निर्माण करने का आदेश दिया गया था। लेकिन अंचलाधिकारी चेनारी के द्वारा जमीन का एनओसी नहीं दिए जाने के कारण अभी तक स्वतंत्रता सेनानी पार्क का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया जा सका है। जिलाधिकारी ने उक्त आवेदन पर संज्ञान लेते हुए सीओ चेनारी को निर्देश दिया कि वे एनसीओ देना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे पार्क में स्थित तालाब का जीर्णोद्धार करवाकर, उसके किनारे-किनारे पेड़ पौधे लगाकर और फुटपाथ बनाकर जल्द से जल्द काम को पूरा करें।
तिलौथू के महाराजगंज गांव की निवासी प्रीति कुंवर ने बताया कि वे विधवा हैं और उनके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। उनके पास रहने के लिए घर नहीं है। उन्होंने बिहार सरकार की आवास योजना के तहत तीन डिसमिल जमीन मुहैया कराने का अनुरोध किया है। जिलाधिकारी ने तिलौथू अंचलाधिकारी को इस पर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु दिशा निर्देश दिए हैं।
राजपुर प्रखंड के निवासी सुदामा सिंह ने बताया कि अतिक्रमण को हटाकर रास्ता देने को लेकर जिलाधिकारी के द्वारा अंचलाधिकारी को पूर्व में आदेश दिया गया था, लेकिन अंचलाधिकारी द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी राजपुर को इस दिशा में फौरन कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। आज जनता दरबार में कई फरियादी जमीन अतिक्रमण हटाने के लिए आवेदन लेकर आए थे। जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी को मामले की जांच कर विधिसम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।