दिनारा (रोहतास) बद्रीनारायण महाविद्यालय इंदौर रोहतास के एनएसएस इकाई के तत्वाधान में साक्षरता दिवस के अवसर पर अधिकृत ग्राम धवनियां में आयोजित विशेष शिविर के अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर सरोज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में साक्षरता दिवस पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया गया। इसके अंतर्गत स्वयंसेवकों ने दलित बस्ती में जाकर गरीब बच्चों एवं बच्चियों को पढ़ाया और स्कूल चलो एवं पढ़ना लिखना सीखो के लिए उन्हें अभिप्रेरित किया। इस दौरान दलित बस्ती के दर्जनों बालक – बालिकाओं के बीच मनोहर पोथी एवं एस्लेट पेंसिल सहित चॉकलेट वितरित कर उन्हें स्कूल जाने के लिए एवं अभिभावकों को आदर और सम्मान देने के लिए संकल्प दिलाया गया।
साक्षरता अभियान के क्रम में कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर सरोज कुमार गुप्ता ने बालिकाओं की शिक्षा पर जोर देते हुए ग्रामीणों से उन्हें स्कूल भेजने एवं स्वावलंबी बनाने की वकालत की। उन्होंने नारी शिक्षा को समय की सबसे बड़ी मांग बताया और मां एवं परिवार को प्राथमिक पाठशाला की संज्ञा दी। डॉक्टर गुप्ता ने बालिका शिक्षा को महिला सशक्तिकरण का संवाहक बताया और कन्या भ्रूण हत्या की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता जाहिर करते हुए दहेज प्रथा को समाज का कलंक बताया। उन्होंने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ कार्यक्रम को सामाजिक एवं शैक्षणिक क्रांति का रूप देने की अपील करते हुए कहा कि जिस देश में शिक्षित नारियों का प्रतिशत जितना ज्यादा है। वह देश उतना ही विकसित है। साथ ही उन्होंने स्वयंसेवकों से साक्षरता अभियान को जन आंदोलन का रूप देने का आह्वान किया ।साक्षरता एवं बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान में समीर नंद, रागिनी कुमारी ,रानी कुमारी, अमीषा कुमारी ,सुरभि कुमारी ,रवि कुमार, रोशन कुमार, हिमांशु शर्मा, नीरज कुमार, कुमारी सुरभि, संगीता कुमारी, शशांक कुमार अनामिका पांडेय, गौतम कुमार, प्रियांशु कुमारी, प्रीति कुमारी, आकांक्षा कुमारी आदि ने भाग लिया एवं साक्षरता अभियान को अनवरत जारी रखने का संकल्प लिया।
साक्षरता दिवस पर स्वयंसेवकों ने चलाया बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान
Leave a comment