
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखंड के मटियांव पंचायत में इंद्रपुरी जलाशय परियोजना स्थल पर लोहिया विचार मंच के संयोजक संजय सिंह के नेतृत्व में एक दल पहुंचा। इस दौरान स्थल निरीक्षण किया गया। टीम के सदस्यों ने कहा कि इस परियोजना के जल्द निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए बिहार सरकार से पहल करने का आग्रह करेगी। सदस्यों का कहना है कि पूरे शाहाबाद और मगध क्षेत्रों को अकाल व सुखाड़ से हमेशा के लिए बचाने के लिए इसकी जरूरत है। जिसके लिए किसान जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। संयोजक संजय सिंह ने बताया कि चार चरणों में हर जिले में किसानों के बीच मंच पहुंचा है। जिसके लिए लगातार संघर्ष किया जा रहा है। टीम में किसान नेता वशिष्ठ सिंह, राकेश कुमार सिंह, दिवाकर पटेल, डॉ धनंजय पंडित, कमलेश यादव आदि शामिल थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!