
डिजिटल टीम, नई दिल्ली। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में 15 और 16 अक्तूबर होने वाली एससीओ समिट में हिस्सा लेंगे। इस संबंध में प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया है कि भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर पाकिस्तान की यात्रा करेंगे.उन्होंने कहा है कि विदेश मंत्री शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) समिट में भाग लेने के लिए पाकिस्तान जाएंगे. इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो भी एससीओ की बैठक में भाग लेने गोवा आए थे,जहां विदेश मंत्री जयशंकर ने उनका स्वागत किया था. फिलहाल भारत के विदेश मंत्री श्रीलंका पहुंच हुए हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने विदेश मंत्री की श्रीलंका यात्रा के बारे में भी जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि आज सुबह विदेश मंत्री ने अपने समकक्ष श्रीलंका के विदेश मंत्री से कोलंबो में मुलाकात की है.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!