अनिकेत कुमार पाठक, नौहट्टा (रोहतास)। नौहट्टा थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार दारानगर भदारा देवीपुर, शाहपुर में दुर्गा पूजा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन की ओर से शनिवार की शाम फलैग मार्च किया गया। बताया गया की दुर्गा पूजा में प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट है। वही इस दौरान नौहट्टा थाना अध्यक्ष मोहमद कलामुद्दीन बीडीओ प्रियांशु बसु, अंचलाधिकारी हिंदुजा भारती ने पूजा पंडाल के कार्यकर्ताओं से मिल कर सुरक्षा व्यवस्था में सीसीटीवी कैमरा, अग्निसमाक यंत्र लगाने की अपील किया साथ ही निर्देश दिया की डीजे बजाने वाले को बख्शा नहीं जायेगी। साथ ही लोगों से अपील किया के किसी भी तरह की अफवाह पर तत्काल स्थानीय प्रशासन को सूचित करें। मौके पर एसआई विनोद कुमार सिंह, रामनरेश सिंह, एसआई सरोज कुमार सहित अंचल और स्थानीय थाना के सभी लोग मौजूद थे।
मारपीट की एफआईआर दर्ज
नौहट्टा थाना क्षेत्र के लोहरा पोखरा पर घरभरन चेरो व आशा देवी के परिवार के बीच गुरूवार की रात मारपीट हुई जिसमे आशा देवी घायल हो गयी। मामले को लेकर दोनो पक्षों ने नौहट्टा थाना मे एफआईआर दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष कलामुद्दीन ने बताया कि घरभरन चेरो अपनी पुत्री के साथ छेड़खानी करने का आरोप चौखडा गांव पुपुन साह पर लगाया है। वहीं आशा देवी ने घर मे घुसकर टांगी से सिर पर मारने का आरोप लगायी है। घरभरन चेरो ने पुलिस को बताया कि मेरा लडका शाम के समय घर आ रहा था तब आशा देवी के लड़का सूर्य कुमार उसके मुंह पर सिगरेट का धुआं छोड रहा था मना करने पर मारपीट की तथा कुछ देर मे बीस लोग घर मे घुस गये तथा मारपीट करने लगे। घरभरन ने पांच लोगो को नामजद तथा बीस अज्ञात पर एफआईआर दर्ज कराया। वहीं आशा देवी ने छः लोगो पर मारपीट करने का आरोप लगायी है थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस कार्रवाई कर रही है।