रेलवे में यात्रियों के लिए बढ़ी सुविधा और सुरक्षा लालू को नहीं है पसंद
जंगल राज को याद कर अभी भी डर जाते हैं लोग
पटना, 6 अक्टूबर। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद द्वारा किए गये पोस्ट पर जोरदार पलटवार किया और कहा कि लालू प्रसाद की आंखों का पानी गिर गया है। जिन्होंने अपने शासनकाल में बिहार में जंगल राज कायम किया, उन्हें आज एनडीए के सुशासन में कमी दिख रही है। जंगल राज में बिहार की क्या हालत थी, यह जगजाहिर है। श्री मिश्र ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अपने काले कारनामों के लिए लालू प्रसाद सात जन्मों तक भी प्रायश्चित करेंगे, तो पूरा नहीं होगा। जिसने रेलवे में नौकरी देने के बदले गरीबों की जमीन कौड़ियों के भाव में अपने परिवार के नाम करवा लिया, उसे आज रेलवे की बदली और संवरी सूरत अच्छी नहीं लग रही है। लालू बताएं कि रेलमंत्री रहते उन्होंने जनहित का कौन-सा काम किया। मोदी सरकार में रेलवे का कायाकल्प हुआ है। रेलयात्रियों की सुविधाएं और सुरक्षा बढ़ी हैं। लालू प्रसाद को यह सब अच्छा नहीं लग रहा। सच तो यह है कि रेलवे में घोटाला के अलावा लालू ने कुछ नहीं किया।
श्री मिश्र ने कहा कि यह कौन नहीं जानता कि पति-पत्नी के शासनकाल में शाम गहराते ही लोग सड़कों पर भय के कारण नहीं निकलते थे। लालू और उनके सगे-संबंधियों ने बिहार में जो आतंक का माहौल बनाया था, उसे याद कर लोग आज भी सिहर उठते हैं। लालू-राबड़ी के शासनकाल में चोरी हुई महंगी कार मुख्यमंत्री आवास में पायी जाती थी। श्री मिश्र ने कहा कि असल में थेथरई करना लालू-तेजस्वी की आदत बन गयी है। ये लोग मोटी चमड़ी वाले हैं, इन पर किसी बात का कोई असर नहीं होता।