डिजिटल टीम, सासाराम। सासाराम शहर में मोबाइल लूट की कई घटनाओं को अंजाम देने वाला मासूम खान को पुलिस ने अपनी गिरफ्तार कर लिया है। इससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ले ली है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, शहर के शाहजलालपुर निवासी सलमान खुर्शीद उर्फ मासूम खान और पठान टोली निवासी अमजद अली को पुलिस ने मोटर साईकिल के साथ दबोच लिया। इनके पास से महंगा आई फोन मोबाईल बरामद किया गया है। शहर में कई महीनों से झपट्टा मारकर फ़ोन छीनने वालों से स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही थी। त्योहार के समय लोग मेला घूमने शहर में आते हैं, काफी भीड़ भाड़ रहती है । लोगों के मन में डर का वातावरण बना रहता है ।