रोहतास जिले के सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत विश्रामपुर गांव निवासी एक महिला की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में रोहतास पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का उद्भेदन कर दिया है। बता दें कि बीते 30 सितंबर को करवंदिया थाना अंतर्गत कंचनपुर गांव के समीप एक सीमेंट ईट फैक्ट्री के पास एक लड़की को घायल अवस्था में पाया गया था। जिसे स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचित करते हुए ईलाज के लिए नारायण हॉस्पीटल जमुहार में भर्ती करा दिया था। लेकिन घटना की सूचना पाकर जमुहार हॉस्पिटल पहुंचे घायल आरती कुमारी के परिजन बेहतर इलाज के लिए सासाराम ले गए। जहां इलाज के दौरान 22 वर्षीय आरती कुमारी की मौत हो गई। इस संदर्भ में सासाराम नगर थाने में बुधवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने बताया कि मृतका की बहन मुस्कान कुमारी के फर्द ब्यान पर करवंदिया थाने में भोजपुर जिले के तेतरिया ग्राम निवासी आदित्य सिंह के विरुद्ध कांड दर्ज कर मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर डीएसपी दिलीप कुमार के नेतृत्व में एक तकनीकी टीम का गठन किया गया था। जिसने अनुसंधान के क्रम में प्राथमिकी अभियुक्त आदित्य सिंह के अलावे इस पूरे मामले में एक अन्य अभियुक्त मंजय कुमार की भी संलिप्तता पाई थी और मंजय कुमार को उत्तर प्रदेश के विंध्याचल स्थित एक होटल से चार संदिग्ध लोगों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि पुलिस ने पूछताछ के बाद अन्य तीनों लोगों को छोड़ दिया और पुलिस के समक्ष मंजय सिंह ने आदित्य सिंह के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। एसपी ने बताया कि पुलिस की लगातार दबिश के कारण कांड के प्राथमिकी अभियुक्त आदित्य सिंह द्वारा भी सासाराम न्यायालय में आत्म-समर्पण कर दिया गया है। जिसे विशेष पूछताछ हेतु न्यायालय के आदेशानुसार 72 घंटा के लिए पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्त भोजपुर जिले के उदवंत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतरिया गांव के निवासी है। जिनके पास से मृतका के शरीर से गोली का पिलेट एवं घटना में प्रयुक्त बाइक को बरामद किया गया है। दरअसल घटना में प्रयुक्त आग्नेयास्त्र अभी तक बरामद नहीं हुआ है, जिसके लिए छापेमारी की जा रही है। प्रेस वार्ता के दौरान सदर डीएसपी दिलीप कुमार, करवंदिया थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।
रिपोर्ट: प्रीतम कुमार, संवाददाता