डिजिटल टीम, डेहरी आन सोन। शिवगंज स्थित पीएम श्री मध्य विद्यालय में मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कक्षा 6 से 8 के छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य को न्यूरो और मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ अमरदीप कुमार ने जागरूक किया। उन्होंने बताया कि आज के परिवेश में छात्रा से लेकर बुजुर्ग तक किसी न किसी वजह से तनाव की जिंदगी जी रहे हैं। छात्र विद्यालय आने तथा परीक्षा संबंधित तैयारी एवं अन्य व्यक्ति अपनी जिम्मेदारियां को निभाने और पूरा करने को लेकर मानसिक तनाव में रहते हैं। यही मानसिक तनाव धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लेते हैं। और मनुष्य दिमागी संतुलन को खो देता है उन्होंने बच्चों को बताया कि अनियमित जीवन शैली गलत खानपान और साथ तनाव कड़ी प्रति स्पर्धा के कारण व्यस्तों के साथ-साथ बच्चों में भी मानसिक रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने बच्चों को मोबाइल की लत से दूर रहने तथा उनकी मित्र मंडली व्यवहार आदतों का हमेशा अवलोकन करते रहने को कही। योग संगीत सुनना को कही। प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने चिकित्सक को बहुमूल्य सुझाव और सावधानियां को अपनाने हेतु प्रेरित करने पर आभार जताया तथा स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रदीप कुमार , विज्ञान शिक्षक सतीश कुमार ,प्रेमचंद प्रसाद ,नरेश प्रसाद तनवीर अख्तर, नसरीन ,चिंतामणि कुमारी, मोनू गुप्ता तथा बिभा रानी मौजूद थी।