डेहरी ऑन- सोन।शहर के चर्चित समाजसेवी और जयहिंद टॉकीज के मालिक विश्वनाथ प्रसाद सरावगी उर्फ ‘ विशु बाबू ‘ का रविवार दोपहर बनारस में निधन हो गया। वे करीब 80 वर्ष के थे। कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब थी और वे काशी स्थित एक अस्पताल में भर्ती थे। सोमवार को सोन नदी के तट पर उनका दाह संस्कार किया जाएगा।विशु बाबू मूल रूप से सिनेमा हॉल के व्यवसाय से तालुक रखते थे। शहर के विकास में भी उनकी गहरी रुचि रही। शहर के विकास को लेकर वे प्रोजेक्ट तैयार करते थे और अधिकारियों के पास पहुंच जाते थे। उनके जमाने में सिनेमा व्यवसाय बहुत प्रतिष्ठित माना जाता था , इसलिए उनके संबंध बड़े अधिकारियों से सहज ही रहते थे, ऐसे में समाज के कार्यों को कार्यान्वित कराने में उन्हें मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ता था। वे एक बार डेहरी डालमियानगर नगरपालिका के वार्ड पार्षद भी चुने गए थे। विशु बाबू राजनीतिक रूप से समाजवादी विचार के थे। एक समय था, जब उनके यहां देश- प्रदेश के समाजवादी नेताओं का जमावड़ा लगता था। बसावन बाबू, रामविलास पासवान, कमला सिन्हा आदि नेताओं से उनका गहरा संबंध था। संगीत में उनकी गहरी समझ थी। वे सितार वादन करते थे।
जिले और शहर के समाजसेवियों ,कलाप्रेमियों और व्यवसायियों ने उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।
नहीं रहे जयहिंद टॉकीज के मालिक विश्वनाथ प्रसाद सरावगी, लंबे समय से थे बीमार
Leave a comment