बेतिया,14 अक्टूबर। बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के सतवरिया निवासी आदित्य मेहता अपहरण मामले में पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार किया है। इनमें मुफस्सिल थाना के चरंगाहा निवासी पप्पु पटेल और लौरिया का प्रिंस कुमार शामिल है।दोनो के पास से एक देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल जब्त किया गया है। नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने उसका अपहरण कर उसके ही मोबाइल से फिरौती में दस लाख रूपये की मांग की थी। आदित्य के अपहरण मामले में पप्पु पटेल और प्रिंस कुमार समेत 8 लोग शामिल रहे। अपहरण मामले में जिला परिषद लिखा हुआ वाहन की संलिप्तता भी सामने आयी है। घटना में शामिल सभी बदमाशो को चिन्हित कर लिया गया है। शेष बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। उन्होने बताया कि पप्पु पटेल और प्रिंस कुमार के पास से घटना में प्रयुक्त तीन मोबाइल एक देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। दोनो के विरूद्ध लौरिया थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होने बताया कि दोनो पेशेवर अपराधी है। इनके विरूद्ध शिकारपुर, लौरिया, मुफस्सिल और टाउन थाना बेतिया में अलग अलग मामले दर्ज है।