
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। जिले के नौहट्टा प्रखंड में विद्यालय प्रबंधन के चुनाव के दौरान मारपीट की घटना हुई है। इस संबंध में स्थानीय थाने में पीड़ित पक्ष ने आवेदन दिया है। बलभद्रपुर की रहने वाली पीड़िता नीकी कुमारी ने आरोप लगाया है कि स्कूल सचिव पद के चुनाव के दौरान मारपीट की घटना हुई है। बताया है कि सुबह में स्कूल सचिव पद का चुनाव होना था। इसी दौरान गांव के रहने वाले निकेश कुमार, सुनील कुमार, राजीव रंजन सिंह, कृष्णा सिंह ने हथियार, तलवार, कट्टा, डंडा लेकर हमला कर दिया। धमकी देने लगे। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि सोने का चेन और नगद राशि छीन ली गई और जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध में शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी आवेदन दिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!