बारूण/ औरंगाबाद
बारुण प्रखंड के ग्राम पंचायत मेह के मेह ग्राम में सरदार बल्बभाई पटेल विकाश समिति के द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान भारत रत्न विभूषित लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का अनावरण किया गया। कार्यक्रम में मूर्ति का अनावरण ग्रामीण विकाश मंत्री बिहार सरकार श्रवण कुमार, नवीनगर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह, पूर्व विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह छपरा से अमनौर विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू पटेल के द्वारा सामूहिक रूप से किया गया। मंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल का भारत के निर्माण में महत्व पूर्ण योगदान है जिसे देश का एक एक नागरिक युगों युगों तक याद रखेगा। मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार को अंधकार से प्रकाश में लाया है। कई महत्व पूर्ण योजना चलाकर गांव गांव तक बिजली, सड़क पहुंचाया और शिक्षा के स्तर को सुधार किया है उन्होंने सरकार की योजनाओं को बारी बारी से गिनाते हुए लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा बारुण की वर्तमान स्थिति जैसे धुल की समस्या, सड़क, तथा जमीन अधिग्रहण की समस्या को उठाया। साथ सम्मानित कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों प्रशासन को धन्यवाद दिया। कहा कि यह मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम आप सभी का सहयोग से बहुत ही शानदार तरीके से संपन्न हुआ। मौके पर जिला अध्यक्ष जदयू विश्वनाथ सिंह , बारुण प्रखंड अध्यक्ष उपेन्द्र यादव, अवध सिंह, राजाराम सिंह, राधे सिंह, जितेंद्र शर्मा के साथ हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
दुर्गा मंडप मेंह मे आयोजित सभा को विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह, कृष्ण कुमार मन्टू पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह ललन भईया, जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, सुनील सिंह दिनेश पटेल राधे जी मोद नारायण सिंह डॉ निर्मल कुशवाहा जितेंद्र पटेल अमरेश चौधरी हिमांशु पटेल आदि लोगों ने संबोधित किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन मुकेश पटेल ने किया।
सभी आगत अतिथियों का स्वागत सरदार वल्लभभाई पटेल विकास समिति मेह बारुण के सदस्यों ने फूलों का माला वह अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बंटी पटेल अमित पटेल, साकिर खान ,संजर खान, धर्मेंद्र कुमार गुड्डू, उपेंद्र यादव, मेह पंचायत के पूर्व मुखिया सोनू सिंह सहित काफी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे। उपस्थित जनता ने नवविहार टाइम्स को बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति तथा दुर्गा मंडप मेंह मे अहम योगदान के लिए पूर्व मुखिया सोनू सिंह की कार्यो की सराहना किया।