मदन कुमार, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। गिरीडीह के पूर्व सांसद और बीजेपी के दिग्गज नेता रविंद्र पांडे ने कहा है कि बंगाल चुनाव में बीजेपी 200 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करने जा रही है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में बंगाल में जीत का परचम लहराने जा रहा है। इस बार के चुनावी सुनामी में ममता बनर्जी अपनी सीट भी हार जाएंगी। डेहरी ऑन सोन के वरीय अधिवक्ता उमाशंकर पांडेय उर्फ मुटुर पांडेय के आवास पर सोमवार देर शाम को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्होंने यह बातें कही। गिरीडीह के पूर्व सांसद ने पांच बार इस संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी और कार्यकर्ताओं की बदौलत ही उन्होंने लंबे समय तक कार्य किया। एक सच्चे कार्यकर्ता के तौर पर वो बीजेपी की लगातार सेवा समपर्ण भाव से कर रहे हैं। बंगाल चुनाव के दौरान भी उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है उसे पूरा करने के लिए लगातार कार्य जारी है।
बंगाल में ममता के खिलाफ है आम लोग
बीजेपी नेता ने दावा किया कि बंगाल चुनाव पूरी तरह बीजेपी के पक्ष में है। बंगाल की जनता ममता सरकार की कारहुजारियों के कारण आम लोग परेशान है। उन्होंने कहा कि बंगाल चुनाव के पहले ही यह साफ हो गया है कि आम लोगों का पीएम नरेंद्र मोदी के विजन पर पूरी तरह भरोसा है। मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान सभी वर्गों के हितों का ख्याल रखा है। उन्होंने कहा कि महापुरुषों की धरती बंग में उनके विचारों की लंबे समय तक अनदेखी होती रही। लेकिन इस बार के चुनाव में आम लोगों ने बंगाल में सत्ता की मठाधीश और तानाशाह ममता सरकार को सत्ता से हटाने के लिए ठान लिया है। उन्होंने कहा कि बंगाल पूरे देश में परिवर्तन का वाहक रहा है। चाहे वो आध्यात्मिक रहा हो या फिर सांस्कृतिक और धार्मिक। लेकिन इस बार के राजनीतिक परिदृश्य के कारण साफ दिख रहा है कि बीजेपी 200 से ज्यादा सीटों पर वहां जीत का परचम लहराने जा रही है।