चार लाख से अधिक की साइबर ठगी
डेहरी आन सोन
साइबर ठगी से बचाव को जागरूकता के बावजूद घर बैठे नियमित अधिक धन कमाने के चक्कर में लोग साइबर ठगी के शिकार हो रहे है। स्थानीय थाना क्षेत्र के न्यू एरिया निवासी शशि भूषण कुमार सिंह ने साइबर थाना में चार लाख पांच हजार के ठगी की प्राथमिकी कराया है। पुलिस के अनुसार उनके मोबाइल पर घर बैठे दो से चार हजार कमाने का मैसेज आया।साइबर ठग नियमित फोन कर लालच देने लगे ।इनका चार लाख से अधिक राशि ठग लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
चार आरोपित गिरफ्तार
डेहरी आन सोन : अपराधियो व शराब तस्करों के
के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने विभिन्न कांडो के चार आरोपितों को गिरफ्तार कर शुक्रवात को जेल भेज दिया गया है । एसपी रौशन कुमार के अनुसार गिरफ्तार आरोपितों में पॉक्सो एक्ट,लापरवाही से गाड़ी चला दुर्घटना करने व वारंटी शामिल है।चौबीस लीटर देशीशराब जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि यातायात नियमों के पालन कराने को वाहन जांच अभियान में 90 हजार रुपए जुर्माने की राशि वसूली गई ।
विद्युत चोरी में एफआईआर
डेहरी आन सोन
विद्युत धावा दल ने स्थानीय धनटोलिया मुहल्ले में मीटर बाईपास कर विद्युत चोरी करते विश्वनाथ सिंह को पकड़ा। पुलिस के अनुसार जेई प्रमोद कुमार ने चार हजार 500 रुपए के विद्युत राजस्व की क्षति की नगर थाना प्राथमिकी दर्ज कराया है । पुलिस मामले की जांच कर रही है।