विजय कुमार पाठक, नौहट्टा संवाददाता, रोहतास। रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखंड के एसएसबी कैंप में सोमवार को जवानो को कोरोना का दूसरा डोज दिया गया। इस दौरान असिस्टेंट कमांडेंट अभिषेक कुमार सहित 74 जवानों की वैक्सीनेशन पूरी हुई। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ईश्वर सिंह, रागिनी कुमारी और शकुंतला कुमारी ने इन जवानों को टीका लगाय़ा। असिस्टेंट कमांडेंट अभिषेक कुमार ने मीडियाकर्मियों को बताया कि कोरोना से लड़ाई के लिए जरुरी है कि जल्द टीका लिया जाए। उन्होंने कहा कि अपने देश का वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और इसकी मांग फिलहाल विदेशों मे भी हो रही है। उन्होंने कहा कि इसके लिए किसी भी तरह के भ्रम में रहने की जरुरत नहीं है।
पीएम मोदी ने भ्रम तोड़ने का किया काम
उन्होंने यह भी कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका टीका लेकर इससे संबंधित ऐसे भ्रमों को तोड़ने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए लगातार पहल के कारण हम अपनी लड़ाई में कामयाब हुए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना ने विश्व के सामने एक बड़ा संकट पैदा किया लेकिन पूरा देश इसके खिलाफ लड़ाई में साथ रहा।