गोविंदा मिश्रा, नई दिल्ली। बांग्लादेश और भारत के बीच चल रहे कुटनीतिक तनाव के बीच सोमवार को विदेश सचिव ढाका पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश के विदेश सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन से मुलाकात की। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि आज की बातचीत के दौरान दोनों देशों के बीच अपने संबंधों को बेहतर करने का अवसर दिया है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के इस प्रयास की सराहना करता हूं। जिसमें सभी मुद्दों पर स्पष्ट, सकारात्मक तरीके से बातचीत हुई है। उन्होंने कहा कि “हाल के घटनाक्रमों पर भी चर्चा की और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सहित अन्य मुद्दों पर अपनी चिंताओं से अवगत कराया। सांस्कृतिक और धार्मिक संपत्तियों पर हमले के मुद्दे पर भी चर्चा हुई है। आपको बता दें कि बांग्लादेश में हुए तख्ता पटल के बाद लगातार दोनों देश के बीच तनाव चल रहा था। बांग्लादेश में हिन्दू धर्मावलंबियों पर हुए हमले पर भारतीय जनता पार्टी, आरएसएस औऱ केंद्र सरकार लगातार हमलावर थी। माना जा रहा है कुटनीतिक स्तर पर संबंधों में चल रहे तनाव को कम करने के लिए दोनों देश के बीच इस तरह की पहल की जा रही है।