डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। राजद नेता और समाजसेवी गुड्डू चंद्रवंशी को सामाजिक कार्यों में उल्लेखनीय योगदान के लिए आज सम्मानित किया गया। केबी न्यूज की तरफ से यह सम्मान दिया गया। दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में वो शिरकत नहीं कर पाए थे। इस दौरान उन्हें मोमेंटो और शाल देकर सम्मानित किया गया। आपको बता दें कि राजद के प्रदेश नेता गुड्डू चंद्रवंशी लंबे समय से राजनीतिक और सामाजिक जीवन में सक्रिय हैं। आम लोंगों और समाज के हर वर्ग में लोकप्रिय हैं। इसके अलावा डेहरी के विकास कार्यों के लिए सजग रहते हैं। फिलहाल राष्ट्रीय जनता दल के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश के नेता हैं। इस मौके पर समाजसेवी गुड्डू चंद्रवंशी ने कहा कि आम लोगों के हित के लिए लगातार सक्रिय तरीके से काम कर रहा हूं।