सासाराम (रोहतास) बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के पत्र के आलोक में मंगलवार को मंडल कारा सासाराम एवं उप कारा बिक्रमगंज में विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर बंदियों के बीच जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। मंडल कारा सासाराम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार रोहतास के सचिव श्रीमती सूरभी श्रीवास्तव ने बंदियों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के सभी व्यक्तियों को जीने का सामान अधिकार है। किसी भी कारण वश लोगों को भोजन, क्षिक्षा, काम, स्वास्थ्य और स्वंतत्रता के अधिकार से वचित नहीं किया जा सकता है। यहाँ कारा में कई प्रकार के बंदी संसीमित है। कोई भी बंदी किसी कारण वश यदि मंडल कारा में भेज दिया जाता है और वह अपना जमानत कराने में अक्षम है तो उसे जिला विधिक सेवा प्राधिकार रोहतास द्वारा जमानत कराने हेतु निःशुल्क अधिवक्ता मुहैया कराया जाता है ताकि वह अपना जमानत करा सके एवं अपने मुकदमों का निस्तारण करा सके और एक सामान्य नागरिक का जीवन व्यतीत कर सके। वहीं मंडल कारा, सासाराम के उपाधीक्षक के0 के0 झा, बिनोद कुमार मिश्रा, भानु प्रताप सिंह द्वारा बदियों को संबोधित किया गया। मौके पर सहायक अधीक्षक रंजन कुमार, स्नेहा कुमारी, सुरेश प्रसाद, डा० जन्मेजय, डा० अंशुमान सहित कई अन्य मौजुद रहे।