
डिजिटल टीम, डेहरी आन सोन। वारंट, कुर्की-इश्तेहार के लंबित मामलों का हर हाल में आगामी30 तक निष्पादन कराएं। इसके लिए सप्ताह में पांच दिवसीय विशेष समकालीन अभियान चलाएं और इस लक्ष्य को पूरा करें। ऐसा करके ही स्पीडी ट्रायल करा अपराधियों को सजा दिलाने का सरकार और पुलिस मुख्यालय का लक्ष्य पूरा किया जा सकेगा। शाहाबाद पुलिस प्रक्षेत्र के डीआईजी नवीन चंद्र झा ने गुरुवार को रेंज के रोहतास,भोजपुर,कैमूर व बक्सर जिलों के एसपी को इसका अनुपालन कराने का लक्ष्य दिया है। डीआइजी निर्देश दिया कि सप्ताह में पांच दिनों तक विशेष समकालीन अभियान चलाएं। जिसमें वारंट, कुर्की और इश्तेहार का अनुपालन कराएं। अधिक से अधिक वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजे ताकि उनके विरुद्ध चलने वाली सुनवाई को रफ्तार मिल सके।
डीआइजी ने सघन वाहन चेकिंग अभियान भी चलाने को कही। वाहन तलाशी के सभी मानक नियमों का अनुपालन करें ताकि आम लोगों को परेशानी ना हो। डीआइजी ने कहा है कि स्पीडी ट्रायल कर लंबित केस की फेहरिस्त कम करने के लिए लंबे समय से फरार आरोपितों की गिरफ्तारी निर्धारित समय सीमा में कराएं। उन्होनें पुलिस अधीक्षकों को स्पष्ट किया है कि समन, वारंट और कुर्की की कार्रवाई अगर समय से नहीं होगा तो पेंडेंसी बढ़ेगी ही, स्पीडी ट्रायल उन केसों में कैसे हो सकेगा। इसलिए हर हाल में लक्ष्य को पूरा कराएं। अपने थानाक्षेत्र में लक्ष्य से पिछड़ने वाले पुलिस पदाधिकारियों को कार्रवाई के दायरे में लाने की भी बात कही।