डेहरी आन सोन. नगर परिषद में पूर्व चेयरमैन स्व राजेंद्र प्रसाद चौधरी के पांचवे पूण्य तिथि पर मुख्य पार्षद समेत वार्ड पार्षदों ने बुधवार को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मुख्य पार्षद शशि कुमारी की अध्यक्षता में आहुत पुण्य तिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया।उन्होंने कहा कि वे 1972 से नगरपालिका के गठन के बाद प्रथम चेयरमैन बने थे ।दो दशक तक उनके कार्यकाल में शहरवासियों को बेहतर नगरीय सुविधा देने का कार्य किया। मौके पर उप मुख्य पार्षद रानी कुमारी, स्व चौधरी के पुत्र वार्ड पार्षद सोनू चौधरी, समाजसेवी गुड्डू चंद्रवंशी, राजद नगर अध्यक्ष धनंजय सिंह, वार्ड पार्षद मोजीबुल हक, श्याम बिहारी प्रजापति, मंजू चौधरी ,राजन चौधरी ,अमन शर्मा ,सैफुल हक, लखन चौधरी नगर परिषद ईओ आदि मौजूद थे।