डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। सासाराम में कला संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए जिलास्तरीय आम्रपाली प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना हो रही है। जिसमें गायन, वादन और नृत्य को बढ़ावा दिया जाएगा। जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी पंकज कुमार के अनुसार, केंद्र के संचालन के लिए प्रशिक्षक और कलाकार की आवश्यकता है। जिसके लिए ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन आवेदन जमा किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि कुल 4 प्रशिक्षकों की आवश्यकता है। आवेदन की अंतिम तिथि 27 दिसंबर है।