प्रीतम कुमार, सासाराम। सासाराम रेलवे स्टेशन पर रेलवे द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन आहट के तहत आरपीएफ़ सासाराम और बचपन बचाओ आंदोलन संस्था ने तीन नाबालिग लड़की, दो नाबालिग लड़के को ले जा रहे दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरपीएफ सूत्रों के अनुसार, मुंबई मेल (12321) से यह बरामदगी हुई है। सासाराम निवासी बाल तस्कर सुदामा कुमार ने बताया कि उक्त तीनो लड़कियों को छत्तीसगढ़ राज्य से आर्केस्ट्रा में नाच करवाने हेतु लेकर आया था उसके बदले 06 महीने में 60 -70 हजार/-रुपये दिया गया है। जबकि दूसरे तस्कर ने बताया कि वह रजौली झारखंड का रहने वाला है तथा दोनों नावालिग बच्चों को महाराष्ट ले जा रहे थे जिनसे प्लास्टिक का पैकेट बनवाते तथा पत्येक महीना 12 से 15 हजार रुपया दिया जाता। इसके बाद सभी बच्चों को परिजनों को सुपुर्दगी हेतु चाईल्ड हेल्प लाईन को सूचित किया गया। आरपीएफ ने स्थानीय जीआरपी थाना को तस्करों को कानूनी कार्रवाई के लिए सौंप दिया। इस दौरान निरीक्षक प्रभारी सासाराम संजीव कुमार, बीबीए को ऑर्डिनेटर देशराज सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक सुशील कुमार, सहायक उप निरीक्षक दिलीप कुमार, जितेंद्र कुमार चौधरी , आरक्षी पंकज कुमार, आरक्षी सौरभ कुमार तथा बीबीए सदस्या चंदा गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे।