प्रीतम कुमार, सासाराम। सासाराम के पुरानी जीटी रोड के धर्मशाला चौक से काली स्थान तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला। इस दौरान जेबीसी मशीन लगाकर दुकानों को तोड़ा गया। नगर निगम के अधिकारियों ने दुकानदारों के सामान को जब्त भी किया। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी हाल में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं, सासाराम शहर में ट्रैफिक की समस्याओं के निदान के लिए ऑटो रिक्शा और इ रिक्शा के संचालन के लिए 6 मार्गों का निर्धारण करने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया है। वहीं, वेंडिंग जोन का निर्धारण कर वेंडरों को स्थानांतरित करने का भी आदेश मिला है। यातायात वाहनों के पड़ाव के तौर पर उपयोग की जा रही फ्लाई ओवर और रेलवे फ्लाइ ओवर पर रोक लगाई गई है। वहीं, व्यस्तम रोजा रोड के वन वे के तौर पर प्रयोग का निर्णय लिया गया है। निजी वाहनों के पार्किंग के लिए स्थान चयन का भी आदेश दिया गया है।