डेहरी आन सोन. स्थानीय महर्षि मेंही ध्यान योग आश्रम में संतसेवी जी महाराज की जयंती मनाई गई ।आश्रम के अध्यक्ष पवन कुमार झुनझुनवाला ने संत सेवी जी महाराज के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। 15 दिवसीय ध्यान पक्ष साधना शिविर का सभी आगंतुक साधु महात्माओं का अंग वस्त्र के द्वारा सम्मान कर समापन किया गया। भंडारे का भी आयोजन किया गया । देश के विभिन्न राज्यों से आए संत शंकर बाबा, वीरेंद्र बाबा ,मोहन बाबा, दिनेश बाबा ,राजेंद्र बाबा, शंभू बाबा के भजनों और सत्संग से कार्यक्रम का सम्पन्न हुआ। मौके पर आश्रम से जुड़े भोला प्रसाद ,गौतम पंडित , रामजी प्रसाद संजय गुप्ता ,राजू सोनी , श्रवण कुमार अटल अर्जुन केसरी ,चंदन शर्मा, वेद शर्मा समेत भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।