डेहरी आन सोन। डालमियानगर निवासी शांति प्रसाद जैन महाविद्यालय के स्नातकोत्तर बनस्पति विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ ओम प्रकाश सिंह ने वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद द्वारा आयोजित नेट परीक्षा दिसंबर 2024 में देश में छठा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है। इनके उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ नवीन कुमार ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रगति के पद पर उत्तरोत्तर अग्रसर होने की शुभकामना व्यक्त की है। शिक्षक संघ के सचिव डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह ,डॉ इनामुल हक, डॉ राजेश कुमार सिन्हा, डॉ अलाउद्दीन अजीजी, प्रो देवेंद्र प्रसाद सिंह समेत अन्य शिक्षकों ने भी बधाई दी है।