डेहरी आन सोन : अपराधियो व शराब तस्करों के के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने विभिन्न कांडो के 17 आरोपितों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। एसपी रौशन कुमार के अनुसार गिरफ्तार आरोपितों में चोरी,विविध कांड,वारंटी व शराब तस्कर शामिल है। 89 लीटर देशी ,तीन लीटर अंग्रेजी शराब ,बाइक व मोटर पंप जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि यातायात नियमों के पालन कराने को वाहन जांच अभियान में तीन लाख 27 हजार रुपए जुर्माने की राशि वसूली गई ।
मारपीट की प्राथमिकी
डेहरी आन सोन। न्यू डिलिया निवासी सोनिया देवी ने पुत्री द्वारा भैंस को चारा देते समय लाल बाबू समेत चार लोगों मारपीट कर लहूलुहान करने की प्राथमिकी कराई है । पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विद्युत चोरी की प्राथमिकी।
डेहरी आन सोन। नगर थाना में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता प्रमोद कुमार ने विभिन्न मुहल्ले में दो घरों में मीटर बाई पास कर विद्युत करने की प्राथमिकी किया है। पुलिस के अनुसार नीलकोठी में इमरान अंसारी पर मीटर बाईपास कर 39371 रुपए और ईदगाह मोहल्ला में ऋषिकेश कुमार पर 13 हजार की ऊर्जा क्षति की प्राथमिकी किया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
बाइक चोरी
नगर थाना के स्टेशन रोड से अज्ञात अपराधी विनीत कुमार की बाइक बी आर 24 ए 4771 चोरी कर ले भागे।पुलिस मामले की जांच कर रही है।