पटना. सुशील कुमार मोदी स्मृति शोध संस्थान के तत्वावधान में आगामी दिनांक 5 जनवरी को आयोजित जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर को आमंत्रित किया गया है।सुशील कुमार मोदी स्मृति शोध संस्थान की ओर से संजय गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में राज्यपाल से भेंट कर उन्हें आमंत्रित किया। विदित है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री व पूर्व राज्यसभा सांसद पुण्य श्लोक सुशील कुमार मोदी जी का जयंती समारोह आगामी 05 जनवरी, 2025 को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित किया गया है।
प्रतिनिधिमंडल में श्री संजय गुप्ता के साथ विधायक श्री अरुण कुमार सिन्हा, पूर्व मंत्री श्री रामाधार सिंह,डॉ. सहजानंद, सर्वश्री टी एन सिंह, दीपक कुमार अग्रवाल, नितिन अभिषेक,उमाशंकर, संजीव यादव,श्रीमती हेमलता वर्मा,गोविंद कनोडिया और मुकेश हिसारिया आदि शामिल थे।