डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। बिहार स्टेट राइस मिल एसोसिएशन व भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक के राजीव रंजन कुमार उर्फ राजू गुप्ता ने रोहतास के डीएम को स्टेट फूड कॉरपोरेशन के भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई के लिए बधाई दी है। श्री गुप्ता के अनुसार एसएससी पर उन्होंने अपने गुप्ता जी ब्रदर्स राइस मिल प्राइवेट लिमिटेड का 3 करोड़ रूपया बकाया राशि मांग कर रहे थे। इसको ले हुए न्यायालय की शरण में भी गए थे ।जिसमें आर्बिट्रेटर और जिला जज ने फ़ूड कारपोरेशन को को राशि लौटाने का आदेश दिया था लेकिन फ़ूड कारपोरेशन के अधिकारी मिल टैग करने के नाम पर राशि की मांग कर प्रताड़ित कर रहे थे ।जिससे उन्हें मानसिक और आर्थिक नुकसान भी हो रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि एफसीआई के अधिकारी अवैध कार्यों में लिप्त रहते हैं ।अवैध चावल बिना मिलिंग किए हुए, सड़ा हुआ चावल बिना फोर्टीफाइड चावल मिलाया केंद्रों पर लिया जाता है।उन्होंने इसकी जांच की भी मांग की है।
उन्होंने कहा कि डीएम ने इस मामले की जांच डीडीसी और डेहरी के एसडीएम से कराया था ।जिसमें एफसीआई के आईटी मैनेजर चंदन कुमार राय दोषी पाए गए थे । डीएम के निर्देश पर जिला प्रबंधक ने आईटी मैनेजर चंदन कुमार राय को कार्यालय कर से मुक्त करने का आदेश दिया गया है। डीएम ने जिला प्रबंधक को भी चेतावनी निर्गत किया है।